ha ,*राष्ट्रीय कन्नौजिया सोनार महापरिवार*
*【RKSM】पंजीयन संख्या-232/18*
*_______________________________*
*आजा दिनाँक-03 अगस्त 2020(रक्षाबंधन,पुर्णिमा)सोमवार के दिन RKSM महापरिवार के द्वारा RKSM चन्दौर(पाण्डेडीह)कतरास, धनबाद के बैनर तले "लाभुक.. स्वर्गीय राजू सोनार की धर्मपत्नी श्रीमती पुष्पा देवी जी" की आर्थिक स्थिति मजबूत करने एवं सुरक्षित जीविकोपार्जन के लिए RKSM संस्था की ओर से सिलाई मशीन दिया गया।उद्देश्य महिला सशक्तिकरण को बढावा देने के साथ महिलाओं को स्वावलंबी बना कर समाज/परिवार को मजबूत करना है।सहायता/सहयोग टीम मे मुख्य रूप से RKSM जिला महासचिव श्री श्रवण कुमार वर्मा जी,श्री अश्विनी वर्मा जी,श्री प्रदीप वर्मा जी,श्री संजय वर्मा जी,श्री दिनेश वर्मा जी,श्री बसंत वर्मा जी,श्री संजय सोनार जी,श्री बद्रीनाथ वर्मा जी, श्री सरोज वर्मा जी,श्री कमलेश वर्मा जी,श्री जयमंगल वर्मा जी,श्री मधुसूदन वर्मा जी,श्री कृष्ण वर्मा जी एवं श्री प्रकाश वर्मा जी मुख्य रूप से उपस्थित थें।*
*नोट:-‼जैसा की आपलोगों को पता है की हमारे RKSM संस्था की सबसे बड़ी खासियत निस्वार्थ भाव से सामाजिक सेवा करना तथा इससे जुड़े कार्यों में सहयोग करना है।हमारे संस्था के नाम पर सार्वजनिक रूप से चंदा करने/सदस्यता राशि वसूलने पर पूर्ण प्रतिबंध है।आज तक जितने भी सामाजिक कार्य, राष्ट्रीय/राजकीय/जिलास्तरीय तथा प्रखण्डस्तरीय कार्यक्रम आयोजित होते हैं,इस कार्यक्रम में सभी सदस्य खुद आपस में मिलकर सहयोग करते हैं /खर्च करते हैं। इस संस्था पर आज तक कोई आरोप नहीं लगा सकता सार्वजनिक चंदा उगाही का!जो हमारे श्रेष्ठता/निष्पक्षता और निस्वार्थ भाव को प्रदर्शित करती है।‼*
*_RKSM राष्ट्रीय कमेटी/झारखण्ड प्रदेश कमेटी द्वारा RKSM धनबाद जिला कमेटी के साथ-साथ RKSM चन्दौर (पाण्डेडीह) टीम के इस सराहनीय पहल की प्रशंसा करती है।आपने RKSM महापरिवार के कन्नौजिया सोनार समाज को फिर से गौरवान्वित कियें हैं।_*
*जय राष्ट्रीय कन्नौजिया सोनार महापरिवार✊🏻✊🏻*
*--------------------------------------*
*RKSM राष्ट्रीय MEDIA..रवि वर्मा..✍🏻*