सोनार समाज का गौरवशाली इतिहास काफी पूराना है , हमें विरासत में ऐसा समाज मिला है जो हमेशा से (राष्ट्र निर्माण,राजस्व देने) देश को आर्थिक रूप से मजबूत करने में रहा है।
देश के कर्म के आधार बँटा वर्ण व्यवस्था का स्वरूप निंरतर बदलता रहा आज स्थिति ऐसी है कि सभी जाति/धर्म के पूँजीपति साहूकारों ने हमारे पुश्तैनी रोजगार (विरासत) को खतरे में डाल दिया है। वे हमारे पुरखों से मिले विरासत(सोने-चाँदी के आभूषण बनाना) को अपना हाईटेक/हाईजैक बिजनेस बना कर हम मंझौले शुद्ध सोनार जाति का हक मार रहे हैं। ऐसी स्थिति में हमारा समाज आर्थिक/सामाजिक/शैक्षणिक तथा राजनैतिक रूप से आज काफी पीछे हासिये पर जा रहा है।
हमने शुरू से ही एक ऐसा महापरिवार का सपना देखा था जिसमें हिन्दुस्तान के सभी सोनार समाज एकजुट हो , एक मंच मिले जो हमारे कन्नौजिया सोनार समाज के विकास और उत्थान के लिए दृढसंकल्पित हो ! हम सभी के चेतना, सजगता, निर्णय क्षमता तथा स्वस्थ द्रष्टिकोण के साथ परिश्रम से RKSM महापरिवार का उदय वर्ष-2018 में हुआ और आज हमें गर्व के साथ आपको सूचित करने में खुशी हो रही है कि हमारे सपने सच के रूप में निरंतर पूरे हो रहे हैं।